मानसिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहीं विशेष शिक्षिकाओं को रोटरी क्लब द्वारा किया गया सम्मानित

  •  शिक्षक दिवस पर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित



रायबरेली।मानसिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाली विशेष शिक्षिकाओं का रोटरी क्लब, रायबरेली के द्वारा सम्मान किया गया। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शुभाशीष संस्थान में रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे। शुभाशीष संस्थान की ओर से रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विशेष बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष धन्यवाद की पात्र हैं जो बिना किसी भेदभाव के वास्तविक सेवा कर रही हैं। 


इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों की ओर से भावपूर्ण सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर शुभाशीष संस्थान के और रोटरी क्लब से जुड़े 11 शिक्षक गणों को रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्योगपति एस. एल. चांदवानी ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के विषय में विस्तार से बताया। सभा का संचालन राकेश कक्कड़ द्वारा किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश सिकरिया, राजीव भार्गव, आर. के. सोनी, डॉ. दिनकर त्रिपाठी, राजेश वर्मा, पवन गुप्ता ने क्रमशः संस्थान के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. क्षमा श्रीवास्तव, सरोज कुमारी, अमिता सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, अंजू सिंह, शरद श्रीवास्तव, कुसुम सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब से जुड़े डॉ. दिनकर त्रिपाठी, डॉ. एस. के. पांडेय, कपिल कपूर का भी सम्मान किया गया। शुभाशीष संस्थान की ओर से प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार श्रीवास्तव क्षमा श्रीवास्तव, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव ने इस विशेष सम्मान के लिए रोटरी क्लब, रायबरेली के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने