कई दिनों से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। कॉमेडी की दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। कई बार खबरें यह भी आई कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है, परंतु जो खबर आज मिली है उसने समूचे देश को शोक की लहर में डुबो दिया है। राजू श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे, उनके शुरुआती दिनों में उन्होंने कई समस्याओं का सामना किया और धीरे-धीरे अपने हुनर का लोहा मनवाया।