दुबग्गा डिपो में दिए गए प्रशिक्षण से लोगों में आएगी जागरूकता, सुधरेगी दशा

 


  • सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण

नेशन स्टेशन डेस्क

लखनऊ:- सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड व यातायात प्रशिक्षण अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में दुबग्गा डिपो के चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण डिपो प्रांगण में ही दिया गया। यातायात प्रशिक्षण पार्क के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया समस्त सेवारत कर्मचारियों को यातायात व दुर्घटना रहित संचालन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं।


 इसके द्वारा हम सड़क पर चलने वाले लोगो के साथ अपनी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी बखूबी जान पाते हैं। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर दुर्घटना के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति के साथ संचालन के दायित्वों को समझा।इस मौके पर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा व डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी, सीनियर फोरमैन मो. अबरार वासुदेवों सिटी बस ऑपरेशन के प्रबंधक सौरभ पाण्डेय के साथ कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने