- मुरादाबाद क्षेत्र के निजाबाबाद डिपो का है मामला
- निजी पेट्रोल पम्प से डीजल भराने में धांधली के आरोप में निलंबित हुए कर्मचारी
न्यूज़ डेस्क, नेशन स्टेशन
लखनऊ। मामला परिवहन निगम के मुरादाबाद क्षेत्र के निजाबाबाद डिपो का है। जहां पर एक निजी पेट्रोल पम्प से डीजल भराने के दौरान धांधली सामने आई हैं। बता दें कि सीसीटीवी के आधार पर मिले साक्ष्यों के माध्यम से परिवहन निगम प्रबंध निदेशक ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी समेत बी. सी. सत्येन्द्र कुमार व नियमित चालक अभिमन्यु सिंह को निलंबित करने के साथ ही निजी पम्प पर कार्य करने वाले डीजल फिलर भूपेंद्र कुमार पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अनुरुप धारा 379,511 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराकर गिरफ़्तारी करा दी गई हैं। बताते चलें कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मामले की जानकारी होने के बाद भी समुचित कार्यवाही न करने के कारण दोषी मानते हुए कार्यवाही की गई हैं।
पहले भी पकड़ी जा चुकीं हैं इस तरह की घटनाएं
इसके पहले भी डीजल चोरी की कई घटनाएं सामने आती रही हैं।लेकिन जांच में हो रही हीलाहवाली जिम्मेदारों को मनबढ़ बनाती रही हैं। नवागत प्रबंध निदेशक महोदय संजय कुमार के कार्यवाही के बाद परिवहन निगम में कौतूहल की स्थिति बनी हुई हैं। तथा इस घटना के बाद से इस बात की पुष्टि की जा सकती हैं कि आने वाले समय में इन तरह की चोरियों पर नकेल लगाने में काफ़ी हद तक मदद मिल सकेगी।