डॉक्टरों की मनमानी से परेशान हो रहे मरीज़ , आपसी झगडे में मरीज का निकल रहा कीमा

 

  • एसआर भी गायब और जेेआर ने किया मरीजों का इलाज

नेशन स्टेंशन सवाददाता



प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज और राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के डॉक्टरों के बीच ‌ठनी रार के चलते मरीजों को हालाकान होना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला एस सी एस टी समेत विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इससे नाराज चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे। चिकित्सक सीएमएस के साथ उनके चैंबर में बैठकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की संविदा समाप्त करने और उनके द्यारा आयुष्मान के मरीजों से इलाज के नाम पर पैसा लिए जाने के मामले की जांच कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। इसके चलते मरीजों को परेशान होना पड़ा। भीड़ को देखते हुए सीएमएस ने जेआर की ड्यूटी ओपीडी में लगा दिया। डॉ. सोनेलाल पटेल स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल दलालों के चंगुल में फंसा हुआ है। दलालों के साथ मिलकर डॉक्टर और कर्मचारी मरीजों का शोषण कर रहे हैं। मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन ने हड्डी के डॉक्टर जय प्रकाश वर्मा, मेडिकल ऑफिसर अनुज चौरसिया, बिजली मकैनिक अजीत शर्मा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक मोनू ओर एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, एसीएसटी समेत विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे नाराज डॉक्टर जयप्रकाश ने ओपीडी चैंबर में जहां नहीं बैठे वहीं ‌मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बिजली मकैनिक की ड्यूटी पूछताछ काउंटर पर लगा रखे थे। वह भी काम पर नहीं आया। वहीं राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के नियमित चिकित्सक सीएमएस के चैंबर में जाकर बैठ गए। इससे ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगने लगी। मरीज परेशान होने लगे। सीएमएस डॉक्टर सुरेश सिंह ने तत्काल जेआर की ड्यूटी अलग-अलग ओपीडी कक्ष में लगा दिये। हालाकि दोपहर तक मरीज परेशान दिखे। 



कल से आंदोलित हो जाएंगे डॉक्टर प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ ने डीएम और एसपी से की मुलाकात, तीन दिन के भीतर न्याय उचित कार्रवाई किए जाने कि मांग की थी।तीन दिन बाद कुछ नही हुआ इसे खफा डॉक्टर सचिन पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज से लेजाकर प्राइवेट में इलाज करने और आयुष्मान के मरीजों से इलाज के नाम पर पैसा लेने समेत कई आरोप मढ़ा। प्रातीय चिकित्सक सेवा संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव त्रिपाठी और सचिव डॉक्टर दिनेश सिंह सोमवार सुबह राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय पहुंचे। दोनों डॉक्टरों ने सीएमएस से मुलाकात की। इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारियों को एक जुट किया। सभी पदाधिकारियों ने तीन दिन के भीतर जांच करके न्याय उचित कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही। डॉक्टर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सचिन ने कूट रचना करकर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने डीएम, एसपी को मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त प्रयागराज, एडीजी प्रयागराज, महानिदेशक सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि डॉक्टर सचिन मरीजों को नर्सिंग होम में लेजाकर पैसा लेकर ऑपरेशन करते हैं। उन्होंने कहा ‌कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से पैसा लेकर सरकारी अस्पातल में ऑपरेशन डॉक्टर सचिन ने किया है। जिसकी जांच चल रही है। डॉक्टर जयप्रकाश एवं डॉक्टर अनुज पर दबाव बनाने के लिए बगैर मेेडिकल कराए मुकदमा दर्ज करवा दिया।जिसकी हम सब निंदा करते हैं। तीन दिन के यदि डॉक्टर की सेवा समा‌प्ति की कार्रवाई और जांच करके न्याय उचित कार्रवाई की मांग की। ऐसा न करने पर प्रांतीय चिकित्सक सेवा आंदोलन करेंगा। कार्य बहिष्कार किया जाएगा।इस दौरान डॉक्टर मनोज खत्री, एमपी शर्मा, डिप्टी सीएमओ एस हैंदर, डॉक्टर अंजली गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर रामेश वर्मा, एसके पांडेय, विवेक त्रिपाठी, रजनीश प्रियदर्शी आदि चिकित्सक मौजूद रहे। 


गजब हवा मे मरीजो का आपरेशन कर रहा डाक्टर

मेडिकल कॉलेज के डाक्टर सचिन ने कहा की वे सरकारी अस्पताल मे ही मरीजो का आपरेशन करते है, जब की cr मशीन ही नही है बिना मशीन के ही डाक्टर सचिन मरीजो का आपरेशन कर रहे है, वही प्राइवेट मे आपरेशन के लिए भाजपा नेता का आपरेशन करने के लिए लेकर गए थे, जिसपर मेडिकल कालेज मे जमकर हँगामा हुआ था, सीएम एस के करीबी से आपरेशन के नाम पैसा ले लिए था, हँगामा होने पर डाक्टर जेपी वर्मा ने मरीज का मुफ्त जाच व इलाज किये थे, इसी से खफा संविदा एस आर सचिन डाक्टर अनुज व जेपी वर्मा को परेशान कर रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने