भाजपा सरकार में दलित मजदूर गरीबों का हो रहा शोषण_। नरेश उत्तम पटेल

 



रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव


संडवा चंडिका । विकासखंड अंतर्गत पारा हमीदपुर गांव में इंटर कॉलेज के बगल गुरुवार को अपना दल कमेरा वादी तथा समाजवादी पार्टी की संयुक्त अधिकार रैली का आयोजन किया गया इस दौरान सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने जनसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं अपना दल कमेरा वादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल का समाजवादी पार्टी तथा अपना दल कमेंरा वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ 51 किलो का माला पहनाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब दलित मजदूरों तथा किसानों का शोषण किया जा रहा है किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार किसानों की जेब में डाका डाल रही है उन्हें छलने का कार्य कर रही है।


सरकार सामंतवादी ताकतों के हित में काम कर रही है किसानों तथा गरीबों की आवाजों को दबाया जा रहा है किसानों के खाद डीजल का पेट्रोल का दाम बढ़ गया है  उन्हें अपनी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है किसान दुखी और परेशान हैं। देश की आजादी में प्रतापगढ़ जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है प्रतापगढ़ की धरती गरीब लोगों की तो हो सकती है पर बुजदिल नहीं हो सकती है। इस दौरान अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पलवी पटेल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की आजादी गरीबो  किसानो,मजदूरों दलितों तथा , कमेरा समाज के लोगो से प्राप्त हुई है लेकिन सामंतवादी ताकतें उनको योगदान को भूल गई हैं।अब राजतंत्र नहीं है।बैलट से ही राजा पैदा होते हैं देश की असली मालिक जनता है l। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान के द्वारा सभी को समान अधिकार दिए हैं लेकिन फिर भी दलित शोषित तथा कमेरा समाज के लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं भाजपा ने उनके परिवार तथा कार्यकर्ताओं में ही फूट डाल दिया । सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है।


 लेकिन महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं । उनका चीरहरण हो रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। जनपद में रजवाड़ों का राज रहा है यहां पर गरीबों का कोई स्थान नहीं है। हमारे समाज को शोषित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील करते हुए 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी तथा अपना दल कमेरावादी गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की कार्यक्रम का संचालन विनोद कसेरा ने किया इस अवसर पर सपा नेता सौरभ सिंह , पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, नागेंद्र यादव,  डॉ महेंद्र डूबे आशिक खान मनीष पाल सुषमा पाल रामसेवक वकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने