ओ पॉजिटिव रक्त का संकट गहराया, रक्तदान संस्थान कर रहा रक्तकोष की मदद

 

  • रक्तकोष प्रभारी की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने तत्काल डोनेट करवाया रक्त
  • लैब टेक्नीशियन शिवम का धूमधाम से मना जन्मदिन

रक्तदान करते रक्तदान संस्थान के सदस्य


रिपोर्ट- वी के श्रीवास्तव

प्रतापगढ़:आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में रक्त कोष प्रभारी डॉ दीपिका केसरवानी द्वारा सूचना मिलने पर रक्तकोष में ओ पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते तत्काल रक्तदाताओं द्वारा दो यूनिट रक्त का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया गया। रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से सरदार जगमीत सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी बलीपुर प्रतापगढ़ एवं अश्विनी पांडेय, निवासी मनेतापुर सराय भीमसेन पट्टी प्रतापगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ से रक्तकोष में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। संस्थाध्यक्ष ने दोनों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संस्थान के सदस्य का जन्मदिन मनाते समाजसेवी



 इसी क्रम में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में तैनात लैब टेक्नीशियन शिवम का जन्मदिन रक्त कोष के समस्त कर्मचारियों एवं रक्तदान संस्थान की टीम द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। रक्त कोष के समस्त कर्मचारियों एवं संस्थान की टीम ने लैब टेक्नीशियन शिवम के सुखद जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया।

 आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, डॉ. दीपिका केसरवानी, कुसुम लता गुप्ता, रक्तदान संस्थान की जिला सचिव प्रभजोत कौर,विशाल शुक्ला, पवन नंदन भट्ट, शिवम, मूरत लाल यादव,कमलेश तिवारी,पवन मिश्रा,गौरव त्रिपाठी, शिवपूजन दुबे, महेंद्र कुमार, मखदूम, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने