स्टेज़ पर दूल्हे के सामने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, मची अफरातफरी



  • उदयपुर थाना क्षेत्र के चाहिन गाँव निवासी सोहन लाल सरोज की दो लड़की ममता व अन्तिमा की शादी राज़स्थान के नारायणपुर अरवल के दो सगे भाइयों अशोक व सुभाष के साथ तय किया,

रिपोर्ट- वी. के.श्रीवास्तव

प्रतापगढ़: शुक्रवार को धूमधाम से बरात आई,द्वारचार हुआ बराती खाना खा रहे थे और जयमाल मंडप में दोनों बहन,दुल्हन व दोनों भाई दुल्हा बैठे ही थे कि गाँव के अजय कुमार सरोज पुत्र छेदी लाल सरोज स्टेज पर पहुँचकर बड़ी बहन ममता की माँग में जबरन सिंदूर भर दिया यह देखते ही दुल्हा अशोक से विवाद होने लगा इतने में प्रेमी अजय ने कहा ममता मेरी प्रेमिका है मेरे साथ शादी करने तथा साथ जीने मरने की कसम खाई है l तथा प्रेमी ने पुलिस को फोन किया l जब प्रेमी ने देखा की शादी नही होगी तो पहले से हाथ में चाकू लिए था और अपना गला रेत लिया l देखते ही देखते बारातियो में अफरा तफ़री मच गई l प्रेमी खून से लत्फत गिरकर अचेत हो गया परिवार के लोग आनन फानन में इलाज के लिए सी एच सी सागीपुर ले गये डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमी की गम्भीर हालत देखकर ज़िला रिफर कर दिया । 

इस बात से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है l

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने