- हम सत्ता में आए तो संविधान के तहत सबको दिलाएंगे बराबर का अधिकार
- ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा होंगे मुख्यमंत्री 4 डिप्टी सीएम भी होंगे
- सपा या भाजपा की सरकार बनती है तो बस कुछ लोगों को नौकरियों में दिया जाता है मौका बाबू सिंह कुशवाहा
- हम सर्व समाज के उत्थान के लिए करेंगे कार्य
शमशेरगंज। विश्वनाथगंज विधानसभा अंतर्गत रेडी गांव में तय समय पर पहुंचे ए आई एम आई एम प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व भागीदारी परिवर्तन मोर्चा प्रमुख बाबू सिंह कुशवाहा भीड़ देखकर उत्साहित बाबू सिंह कुशवाहा ने कहां की सपा और भाजपा की सरकार में हर विभाग में कुछ विशेष लोग दिखाई देते हैं अगर आप अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं और सर्व समाज का उत्थान चाहते हैं तो भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी को विजई बनाएं जो आपकी आवाज विधानसभा में उठा सकें वही असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने किताबों में पढ़ा था अकबर के अनमोल रत्न के बारे में प्रधानमंत्री जी कैसे अनमोल रत्न लाए हैं
जो कहते हैं कि 12वीं पास होने के बाद इंटर में जाने वाले छात्रों को टेबलेट देंगे मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा बाबा जी से पूछोगे तो कहेंगे 12वीं पास होने के बाद जो हाई स्कूल में एडमिशन लेगा उसको कंप्यूटर देंगे यहीं पर नहीं रुके असदुद्दीन ओवैसी कहां की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की वीडियो देख लीजिए कहते हैं जो अपने मां बहन की इज्जत नहीं करता वह सपा को वोट करें यह भी कहा कि वोट देने से पहले कोरोना में गंगा में तैरती हुई लाशों के बारे में सोच लेना जिन्हें कफन और लकड़ी तक नसीब नहीं हुई और युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आप दूरदराज से चलकर आते हैं पेपर देने के लिए और पता चलता है कि पेपर लीक हो गया मतदान करते समय इन बातों का ध्यान रखें सपा प्रत्याशी का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा की 2013-14 में जब उनके पिता प्रधान थे तब उन्होंने इतना बड़ा अग्निकांड कर दिया था तो आगे आप खुद ही समझदार हैं तीन बन्दरो का किस्सा सुनाते हुऐ कहा अब तक आप लोगों ने जिन लोगों को विधानसभा भेजा वो चुप बैठने का ही काम करते रहे अगर आप लोगों ने गठबंधन के प्रत्याशी अशफाक अहमद को जीता कर विधानसभा भेजा तो यह आपकी आवाज बनने का काम करेंगे यह मेरा आप लोगों से वादा है 10 तारीख के बाद मैं और बाबू सिंह कुशवाहा जी आप लोगों के हाथों मिठाई खाने विश्वनाथगंज जरूर आएंगे ।