लालगंज के बैसवारा मे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

 


रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव

रायबरेली:देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बैसवारा की धरती लालगंज के बस स्टॉप प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के एसजेएस पब्लिक  स्कूल, चंद्र शेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया गया इसके अलावा अमृत महोत्सव स्थल पर वंदे मातरम गीत  पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर सहभागिता की। वही कार्यक्रम में लालगंज के प्रसिद्ध कलाकार शिव सागर देश भक्ति पर गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संचालक सुशील शुक्ला ने बताया कि एक महीना तक चलने  वाले इस कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दुबे, विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश जिला प्रचारक बृजेश स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज श्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष प्रमुख समाज सेविका सुधा द्विवेदी , भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला, भाजपा नेता जेपी सिंह सौरभ सिंह, रमेश सिंह किसान नेता, सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने