जागरुकता यात्रा निकाल कर राइजिंग चाइल्ड स्कूल द्वारा बच्चों को पठन सामग्री और ऊनी वस्त्र वितरित किए गए

 


  • राइजिंग चाइल्ड स्कूल ने शुल्क मे छूट देने का लिया निर्णय



नेशन स्टेशन डेस्क

रायबरेली। राइजिंग चाइल्ड स्कूल की ओर से शहर के सुपर मार्केट मे शिविर लगाकर ज़रूरतमंद लोगों को जहां ऊनी वस्त्र वितरित किए गए वहीं कोरोना समस्या से आर्थिक रूप से कमज़ोर हुए बच्चों को पुस्तकें और कॉपी का वितरण भी किया। वितरण कैंप लगाए जाने से पूर्व विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रभुटाउन स्थित विद्यालय से सुपर मार्केट तक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जागरूकता यात्रा भी निकाली गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पूर्ण साक्षरता, निस्वार्थ भाव से सबकी सहायता और सुरक्षा आदि के नाम की पट्टिका लिए शिक्षिकाओं ने जागरुकता यात्रा मे भाग लिया। 


स्थानीय सुपर मार्केट में निशुल्क वस्त्र और पुस्तक वितरण करने के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कोरोना आपदा के समय राइजिंग चाइल्ड स्कूल सभी बच्चों को निर्बाध रूप से बेहतर शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने उपस्थित सभी जरुरतमंद लोगों में ऊनी कपड़े वितरित किए, अरविंद श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि एक शुल्क नीति बनाकर सभी बच्चों को नए प्रवेश शुल्क मे पचास प्रतिशत और मासिक शुल्क मे पंद्रह प्रतिशत की छूट देने का निर्णय भी विद्यालय प्रबन्धतंत्र द्वारा लिया गया है। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं मे साराह, शालिनी, स्मृति, सावन कुमार, मीमांसा, शताक्षी, महिमा, नेहा, रीता, ममता, आयुषी, जेबा, प्रिया, अशफिया, राखी, आरती, शिवांगी, रमशा, सैन्सी, सान्या, शगुफ्ता, भारती, स्वलेहा,  शिवली विशेष रुप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने