श्री फाउंडेशन कार्यालय में दी गई देश के सीडीएस विपिन रावत जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्वांजली

 


श्री फाउंडेशन द्वारा किया गया शोक सभा का आयोजन, सीडीएस प्रमुख को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: उमेश श्रीवास्तव


रायबरेली
: लालगंज में श्री फ़ाउन्डेशन के द्वारा देश की सेवा के लिये समर्पित सीडीएस जनरल स्व बिपिन रावत जी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन लालगंज स्थित श्री फ़ाउन्डेशन के कार्यालय में किया । 

श्री फ़ाउन्डेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी दादा श्री के द्वारा स्व बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया । दादा श्री मनोज द्विवेदी ने कहा कि देश हित व देश की रक्षा के लिये समर्पित विपिन रावत जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये श्री फ़ाउन्डेशन की उपाध्य़क्ष श्री मती सुधा द्विवेदी ने कहा कि विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन से हम सभी बहुत दुखी है देश की रक्षा के लिये सदैव समर्पित रहने वाले विपिन रावत जी को सदैव पूरा देश याद रखेगा । श्रद्धांजलि सभा दादा श्री मनोज द्विवेदी की पुत्री गीतिका द्विवेदी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि विपिन रावत जी को देश हमेशा याद रखेगा । श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से राकेश अवस्थी,अरुण बाजपेयी  ,सौरभ सिंह ,फारूक राना ,सुनील त्रिवेदी ,सूरज मिश्रा समेत सैंकड़ों की संख्या में लोगों पुष्षाजंलि अर्पित करते सभा ने कैंडल जलाकर देश के महान सपूत को याद किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने