महिलाओं की समस्याओं पर हुईं जनसुनवाई, जानिए महिलाएं कैसे कर सकती हैं अपनी समस्याओं का निस्तारण

  •  राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने की जनसुनवाई, हुए कई मामलों के निस्तारण


रिपोर्ट- विजय कुमार



बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति फेस-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिला को त्वरित लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से/आवेदिकाओं की सुगमताओं की दृष्टि जनपद बाराबंकी के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए दूरभाष पर वार्ता करके समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 04 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें सहरबानो पत्नी मो0अजीम, प्रेमलता पत्नी रामशंकर, श्रीदेवी पत्नी मुकेश तथा अनीता तिवारी पत्नी अमरेश कुमार आदि प्रकरण प्रस्तुत हुए।

 


जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड मसौली अन्तर्गत ग्राम बड़ागांव में गोदभराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम में श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव द्वारा गोदभराई की रस्म तथा शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न पाये जाने पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल साफ-सफाई का कार्य पूरा कराया जाये।

 


इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0पल्लवी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0डीके श्रीवास्तव, शिखा सिंह, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने