पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

रिपोर्ट- विजय कुमार



बाराबंकी।नोडल अधिकारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च विद्यालयों में मतदाता कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसी क्रम में जमीलुर्रहमान गल्र्स इण्टर कालेज बाराबंकी, राजकीय हाईस्कूल जाजमउ, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जैदपुर, राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं शिक्षक एवम कर्मचारीगण उपस्थित हुए। स्कूल के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, जागो और उठो मतदाता बन जाओ देश के भाग्य विधाता, सबकी सुने सभी को जाने, निर्णय अपने मन का माने, सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया।


 विधानसभा के चुनाव में पुअर परफॉर्मेंस वाले पोलिंग बूथ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट की विशेषताओं, विभिन्न प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो तथा पारदर्शी मतदान से लोगों को जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने