डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजप‌त्रित अधिकारी एसो‌सिएशन के अध्यक्ष बने अवधेश, मंत्री बने रामानंद

 


रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव

प्रतापगढ। मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिले भर के चीफ फार्मासिस्ट , फार्मासिस्ट और प्रभारी फार्मेसी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष डीपीआरए करुणेे प्रताप सिंह रहे। चुनाव प्रभारी रंगनाथ शर्मा की देखरेख में सीएचसी और पीएचसी से चलकर आए जिले भर के चीफ फार्मास्टि, फार्मासिस्ट और प्रभारी फार्मेसी अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में सर्व सम्मति से अवधेेश सिंह को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनाथ संजय, उपाध्यक्ष राघवेंद्र त्रिपाठी और जिला मंत्री के पद पर रामानंद कनौजिया को चुना गया। सुनील कुमार को सयुक्त मंत्री, प्रेम प्रकाश मिश्र को प्रचार मंत्री सरस्वती कोरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर रूप चद्र वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, जेेपी तिवारी, सूरज यादव, डीपी सिंह, गीरीश पाल, आरसी वर्मा, मानसिंह आदि लोग मौजूद रहे। जिला मंत्री राज्य कर्मचारी हीरालाल पुष्कर ने जिला कार्यक्रम का संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने