स्मार्ट फोन नहीं, लालीपाप बांट रही योगी सरकारः सैय्यद जरीन

 


रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। स्मार्ट फोन के नाम पर छात्र एवं छात्राओं को योगी सरकार लालीपाप वितरण कर रही है। जब स्मार्ट फोन की जरूरत थी तब सरकार चुप्पी साधे बैठी थी। चुनाव करीब आने पर अब स्मार्ट फोन वितरण कर रही है। यह बाते रविवार को गोंड़े गांव में आयोजित एक जनसभा के दौरान सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जरीन ने कही।



नगर केे गोड़े गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता सैय्यद जरीन रही। पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष इरफान, प्रसपा के जिला सचिव जब्बार सहित गोंड़े गांव के तमाम लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता सैय्यद जरीन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही बीमार लोगों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस का संचालन किया। लोगों के सुरक्षा के लिए 102 एंबुलेंस चलाया। आज दोनों वाहनों की हालात देख लिजिए, खटारा हो गई है। समय पर लोगों तक नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई की ओर योगी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। सरसो का तेल दो सौ रूपये लीटर हो गया है। गैंस का दाम एक हजार में पहुंच गया है। मगर महंगाई कम करने के बजाए योगी सरकार छात्र एवं छात्राओ को लालीपाप में स्मार्ट फोन वितरण कर रही है। जबकि कोरोना काल में स्मार्ट फोन वितरण किया जाना था। कम से कम घर बैठकर बच्चे आनलाइन क्लास ले सकते थे। पढ़ाई कर सकते थे। पढ़ाई की स्तर इतना नीचे न गिरने पाता। मगर उस समय सरकार चुप्पी साधे बैठी थी। जब चुनाव करीब आया तो जीत हासिल करने के लिए स्मार्ट फोन वितरण शुरू कर दिया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटाप वितरण किया था। योगी जी को लैपटाप चलाने तक नहीं आता है। यदि लैपटाप चलाने जानते होते तो शायद वितरण जरूर करते। सैय्यद जरीन ने कहा कि योगी सरकार ही कहती थी कि जनसभा और रैली कर सरकारी धन का दुरप्रयोग नही किया जाएगा। आज हर दिन योगी और मोदी जी का कार्यक्रम लग रहा है। हजारों लोगों की भीड़ जुटाई जा रही है। हम और आप का पैसा बरबाद किया जा रहा है। सपा ‌के जिला उपाध्यक्ष इरफान ने कहा कि सरकार दाल और नाम वितरण नहीं बल्कि चुनाव के पहले लोगों के आंखों में झोक रही है। जिससे जीत हासिल हो जाए। मगर इस बार जनता भाजपा सरकार की सबकुछ जान गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुुख शांति सिंह ने कहा कि यदि अखिलेश की सरकार बनी तो पहले की तरह लोगों को इंसाफ मिलेगा। महंगाई कम किया जाएगा। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाएगा। इस मौके पर

राजू यादव , मोहम्मद जुबैर, रेखा, बिमला देवी, नियाज, सबनम बानो आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने