सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मोदी जी के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र निर्माण के लिये आगे आये युवा-सांसद संगम लाल गुप्ता



रिपोर्ट- वी.के. श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता सम्मिलित हुये। उन्होने इस दौरान कहा कि युवा समाज निर्माण की प्रमुख कड़ी है, उन्हीं के कन्धों पर भारत का भविष्य टिका हुआ है यदि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को अंगीकार कर राष्ट्र निर्माण के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ लग जाये तो हमारा देश विकास की गति में तीब्रता के साथ आगे बढ़ जायेगा। सांसद ने युवाओं का आवाहन किया कि वे कड़ी मेहनत और दूरदृष्टिता के साथ समाज को विकसित करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद द्वारा युग प्रणेता स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान द्वारा सांसद को पुष्पगुच्छ एवं शाल तथा स्मृति चिनह भेंटकर सम्मानित किया तथा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये युवाओं का आवाहन किया कि वे केन्द्र के क्रियाकलापों में सहभागी बने।

 


इस अवसर पर राजकीय आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थित में सुधार लाने की बात कही। जल जीवन मिशन-हर घर नल योजना पर अपनी बात रखते हुये प्रसिद्ध समाजसेवी अजय क्रान्तिकारी ने पानी की महत्ता को बताते हुये जल संरक्षण करने के लिये युवाओं को जागरूक किया। उन्होने कहा कि समय की मांग है कि हम बरसात क ेजल को संग्रहीत कर उसे भूतल में उतारे जिससे हमारा जल स्तर सही हो सके अन्यथा पानी के लिये जिन्दगानी खतरे में पड़ जायेगी। अन्य वक्ताओं में रवि गुप्ता, वरूण प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक उपाध्याय एडवोकेट, आर0एस0 सिंह, मंजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित महिला अध्यक्ष सबिता सिंह जी ने बेटी बचाटो-बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी वार्ता करते हुये महिलाओं की समाज में महत्ता को चिन्हित किया और लोगों का आवाहन किया कि वे बच्चियों के प्रति सम्मान का भाव रखे। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा महिलाओं को दिये जा रहे सम्मान का जिक्र किया। कार्यक्रम के दौरान नेशनल और स्टेट खेल चुके कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने किया तथा शिवम यादव, रामफेर, रूपचन्द्र, विश्वजीत प्रताप सिंह सहित सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने