दरियाबद स्थित शिवालय पर जलाभिषेक करते जनप्रतिनिधि |
जनप्रतिनिधियों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम,धार्मिक आस्था प्रफुल्लित हुई
रिपोर्ट- विजय कुमार
बाराबंकी। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर भारतीय धार्मिक आस्था प्रफुल्लित है।महारानी अहिल्याबाई होल्कर के स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे कर्मयोगी ने पूरा करने का साहस दिखाया है।ऐसा करके प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुत्व के सांस्कृतिक सरोकारों पर अपनी सरकार के समर्पण व आस्था का संकल्प दोहराया है।प्रदेश मंत्री सोमवार को नगर के विकास भवन स्थित देवालय में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी। उन्होंने हजारों साल बाद काशी विश्वनाथ धाम के वैशिष्ट्य को अद्वितीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके पूर्व उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक करके लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश भी मौजूद रहे।
विधायक सतीश शर्मा ने दरियाबाद स्थित शिवालय में जलाभिषेक करके स्थानीय श्रद्धालुओं सङ्ग विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।विधायक बैजनाथ रावत ने हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में,विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने भगौली तीर्थ में एवं विधायक शरद अवस्थी ने रामनगर विधानसभा के कुंतेश्वर महादेव मंदिर मे जलाभिषेक किया।जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने लखनऊ के रामलीला ग्राउंड स्थित शिवालय में , अभियान संयोजक संदीप गुप्ता ने सहावपुर में ,अवधेश श्रीवास्तव ने गोकुला स्थित देवालय में,विजय आनंद बाजपेई ने सिद्धौर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसी प्रकार भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं ने देर शाम अपने-अपने घरों पर दीपक जलाए। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी,अरविंद मौर्य,शुशील जायसवाल,गुरुशरण लोधी,शीलरत्न मिहिर मौजूद रहे।