कोरोना अपडेट। 561 दिनों के सबसे निचले स्तर पर कोरोनावायरस, जाने पूरे देश में कितने हैं सक्रिय मामले



  • 24 घंटो में दर्ज किए गए 7350 नए कोरोना के मामले, फिरहाल रिकवरी रेट में तेज़ी
  • रिकवरी रेट से बंधी उम्मीद, वैक्सिनेशन में भी भारत ने लगाई छलांग
  • 24 घंटो में कोरोनावायरस से 202 लोगों की हुई मौत



रिपोर्ट- गौरव श्रीवास्तव

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए फिलहाल की स्थिति में राहत भरी खबर सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार जनता को लापरवाही किए बगैर कोविड  से सुरक्षा के अनुरूप प्रोटोकॉल का ध्यान रखना अभी भी अत्यंत आवश्यक है चुकी कोरोनावायरस के ताजा मामलों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 7350 नए मामलों को दर्ज किया गया है। वही हम अगर रिकवरी रेट की बात करें, तो 7973 लोगों ने कोरोना से जीत हासिल की है। वहीं कोविड से मरने वालो को संख्या पिछले 24 घंटो में 202 के पास रहीं हैं। अगर हम पूरे देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो यह संख्या स्वास्थ एवं परिवार कल्याण  मंत्रालय के अनुसार 91456 पर पहुंचकर पिछले 561 दिनों में सबसे कम संक्रमित एक्टिव मामले दर्शाती हैं।



मौजूदा कोरोनावायरस संक्रमण का चार्ट: सोर्स ANI

क्या कहता हैं वैक्सीनेशन का ग्राफ

अगर हम ताज़ा विश्लेषण की बात करें, तो ताजा अपडेट के अनुसार 1331784462 करोड़  वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसे देखकर राहत की सांस ली जा सकती हैं। फिरहाल अभी भी वैक्सीन की डोज जिसे नहीं लग सकी हैं। उसे भी वैक्सीन की डोज लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने