सोहलेश्वर धाम में 1100 दीप प्रज्जवलित कर भाजपा नेता सुधा द्विवेदी ने लिया बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद

 

रायबरेली सरेनी।जनपद के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदिशक्ति सोहलेश्वर धाम मे स्थापित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्तों का ताता लगा रहता है। यहां पर दूरदराज से लोग आकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं ।इस मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि यह मंदिर हजारों वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था जिसके बाहर विशालकाय बरगद का वृक्ष इस बात का प्रतीक है कि यह मंदिर हजारों वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था।जहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोलेनाथ की नगरी काशी में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की गई वही आज बाबा भोलेनाथ के सोहलेश्वर धाम में रायबरेली जनपद की प्रमुख समाजसेविका सुधा द्विवेदी ने पहुंचकर 1100 दीप प्रज्वलित कर संपूर्ण क्षेत्र की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की एवं प्रदेश में पुनः योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के लिए भोलेनाथ से मन्नत मांगी। क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध लोगों ने मंदिर प्रांगण में पहुंच कर समाजसेवी सुधा द्विवेदी के लिए आशीर्वाद स्वरूप युवा जन सहयोग की कामना की ।वही लोगों ने यह भी कहाकि ऐसी समाज सेविका का विधानसभा में पूरी तरह हर गरीब अमीर की मदद करना सरेनी विधानसभा की जीत है। हम सभी लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र की समस्याओं से निजात मिल सकेऔर सभी लोगों ने समाजसेवी सुधा द्विवेदी के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा कि जिस लक्ष्य को लेकर के आप चली उसमें पूरी तरीके से सफल हो। दीप प्रज्वलन में शामिलक्षेत्र की जनता के साथ साथ सौरभ सिंह, सज्जन सिंह, आकर्षण त्रिवेदी, लोकेश सिंह अनमोल द्विवेदी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने