टीका लगने से चली गई बच्चे की जान, परिजनों ने मचाया हंगामा

 


  • जीवन रक्षक टीके के लगने के बाद भी हुई मौत, परिजनों ने मचाया हड़कंप
  • डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ महकमें की टीमें पहुंची अस्पताल, जांच में जुटी टीमें


रिपोर्ट- वरुण श्रीवास्तव

प्रतापगढ़ : जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरेखरगराय गांव निवासी मोनू गौतम की पत्नी पूजा के डेढ़ माह के बेटे को टीका लगने के बाद भी बचाया न जा सका। वह बुधवार को दोपहर में वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा आकर उसे जीवनरक्षक का टीका लगवाई।  देर रात मासूम को बुखार आने पर मौत हो गई। इस पर परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामला शांत कराया । तहरीर फतनपुर थाने में दी गई है। मासूम का शव लेकर गुरुवार को दोपहर गौरा अस्पताल में हंगामा करने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई । प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि  ऐसा नहीं हो सकता कोई और कारण होगा फिर भी वह इसकी जांच करवा रहे हैं।परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं थे । डब्ल्यूएचओ व यूनीसेफ की टीम भी गौरा अस्पताल पहुंची और मामले में पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी। थानाध्यक्ष फतनपुर इंद्रदेव का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इंकार करने पर स्वजन शव को लेकर घर चले गए। इस बारे में सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डा1 सीपी शर्मा को जांच के लिए कहा हे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने