- लोडर चालक की मौक़े पर मौत 2 लोग गंभीर लोडर पर सवार थे बारह लोग
- हिरण को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, हिरण की भी मौक़े पर मौत
रिपोर्ट: उमेश श्रीवास्तव
रायबरेली: जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 232 पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। हिरन को बचाने के चक्कर में लोडर व डीसीएम आपस में भिड़े। जिसमें की लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया । लोडर ड्राइवर की हुई मौके पर मौत। लोडर में सवार थे लगभग ड़ेढ दर्जन लोग। दो की हालत गंभीर।सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुँचाया वहीं हिरण की मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को किरण की मरने की सूचना दे दी।