रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव
लालगंज रायबरेली। रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के नेतृत्व में सदस्य अवसंरचना एवं ट्रेक्शन व रोलिंग स्टॉक संजीव मित्तल जी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बलिराम यादव एवं रोहित मिश्रा आदि कर्मचारी शामिल रहे ज्ञापन में मुख्य रूप से ठंडी में बंद हो गई ऊंचाहार एक्सप्रेस के संचालन के साथ कुछ अन्य ट्रेनों को भी लालगंज के रास्ते चलाने की मांग रखी। साथ ही केंद्रीय विद्यालय में एक सेक्शन प्रत्येक कक्षा में बढ़ाने की मांग रखी। राकेश तिवारी ने कर्मचारियों की सुविधाओं के बाबत रेलवे बोर्ड के मेंबर संजीव मित्तल से मिलकर कई सूत्री मांग पत्र सौंपा है। इस मौके पर मेंस यूनियन के अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।