रिपोर्ट-उमेश श्रीवास्तव
लालगंज रायबरेली। सरेनी विधानसभा क्षेत्र में श्री फाउंडेशन के तत्वाधान में राकेश अवस्थी वा फारुख राणा अपनी टीम के साथ निकल कर रात्रि 11:00 से 1:00 तक ठंड से कांप रहे लोगों को डोर टू डोर जाकर प्रतिदिन कंबल का वितरण कर रहे। कंबल पाकर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा। वही लोगों ने दादाश्री को धन्यवाद भी दिया और कहां समाज में ऐसे ही लोगों की जरूरत है। जो सभी के सुख दुख में काम आ सके। राकेश अवस्थी ने बताया कि मनोज द्विवेदी दादा श्री का प्रत्येक दिन हर समय दादा श्री मनोज द्विवेदी जी का प्रयास रहता है की क्षेत्र की जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े । उनकी समाज सेवा लगातार लोगों के लिए चलती ही रहती है।