ऐसी शिक्षा से विकसित होंगे बच्चे,मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित

 


  • प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों, खेल, अनुशासन सहित विद्यालय द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र हुए सम्मानित

डी. एम. त्रिपाठी

महराजगंज। घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में शुक्रवार को मासिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने शासन द्वारा निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों, खेल, अनुशासन सहित विद्यालय द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर हैंड राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक की छात्रा साहिबा, कक्षा दो की अनुष्का, कक्षा तीन की राधिका, कक्षा चार की शीतल, कक्षा पांच के कुन्दन को प्रथम स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक के साजिद, कक्षा दो के अमित, कक्षा तीन में अनुराधा, कक्षा चार में उर्मिला अव्वल रही। स्पेल बी प्रतियोगिता में कक्षा एक के अंकित, कक्षा दो के दीपक तथा तीसरी कक्षा के अनिकेश को प्रथम स्थान मिला। माटी कला प्रतियोगिता में कक्षा एक के फरहान, कक्षा दो की अफरीना प्रथम रहे। कविता सुनाओ प्रतियोगिता में कक्षा एक की तमन्ना तथा कक्षा तीन के नेयाज को प्रथम स्थान मिला। कहानी प्रतियोगिता में कक्षा तीन के नदीम, दूसरी कक्षा के अभिनन्दन तथा कक्षा एक के सुजीत प्रथम रहे।


इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी आदर्श विद्यालय में हमेशा छात्रों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी महौल प्रदान किया जाता है। प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में नियमित रूप से दिये जाने वाले मासिक पुरस्कार से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय के शिक्षक रामजपित यादव ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अतुल कुमार मिश्र, रसोइया श्रीमती तेतरा देवी, श्रीमती लीलावती देवी, असफाक, राहुल, किशन, नितुल, निखिल, संजीव कुमार, प्रिया, सुमन, रागिनी आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने