मॉर्डन कोच फैक्ट्री, लालगंज |
रिपोर्ट-उमेश श्रीवास्तव
लालगंज:रायबरेली। रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में छोटी गाड़ियों का टेंडर चला रही लखनऊ की फर्म शक्ति ट्रैवल्स द्वारा सरकारी धन का लगाया गया चुना फर्म द्वारा सरकार से पूरा पैसा वसूला गया पर कर्मचारियों को दिखाया गया ठेंगा मैसर्स शक्ति ट्रैवल्स पिछले कई सालों से रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में अधिकारियों को गाड़ियां उपलब्ध करा रही है। पर फिरभी लगातार धोखाधड़ी चोरी आदि कार्यों में लगी रही। बताया जाता है कि यह फर्म कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से गलत पेपर लगाकर रेल कोच में दाखिल हुई । जिसका एक मुकदमा अभी भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है । कुछ दिन पहले इस फर्म के कर्मचारियों द्वारा कॉपर तार चोरी का मामला सामने आया जिसका मुकदमा अभी चल रहा है इसके बाद अभी एक फोर्जरी का मामला भी इस फर्म द्वारा सामने आया। जिससे फर्म द्वारा सरकार से कर्मचारियों की तनख्वाह और ए एफपी एवं ई एस ए सी के नाम पर हर महीने लाखों रुपए लिए गए पर सारा पैसा फर्म डकार गई ।किसी भी कर्मचारी को मानक के अनुरूप पैसा नहीं दिया गया। फर्म द्वारा फर्जी बिल लगाकर पैसा पास कराया गया जिसमें रेल कोच के कई अधिकारी शामिल हैं । जो फर्म के हर गलत काम में उनके सहयोगी रहे हैं । आप यह समझ नहीं आता इ यस ऐ सी फर्म है। जिसके खिलाफ इतने अपराधिक सबूत उपलब्ध है फिर भी या फिर ब्लैक लिस्ट होने के बजाय वहां पर काम कर रही है विजिलेंस डिपार्टमेंट एक कर्मचारी भविष्य निधि में इसकी शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्यवाही गरीब कर्मचारी अपने हक के पैसे के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।