अनिरुद्ध रामानुज दास की कथनी और करनी में नहीं है अंतर:-- विधायक राजकुमार पाल

 रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव



प्रतापगढ़: सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास का 67 वां जन्मदिवस सद्भावना दिवस के रूप में सर्वोदय भवन पलटन बाजार में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जनपद के पत्रकार साहित्यकार बुद्धिजीवी राजनेता डॉक्टर शिक्षक एवं आचार्य गण उपस्थित होकर आपके मंगलमय जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

    प्रातः काल पंडित राम सजीवन बिलौरा के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ आचार्य आलोक द्वारा संपन्न कराया गया। एक कवि गोष्ठी का भी कार्यक्रम संपन् हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार पाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आदरणीय अनिरुद्ध रामानुज दास जी एक परम श्री वैष्णव हैं ।आप द्वारा समय-समय पर लोगों को सनातन धर्म के विषय में जानकारियां प्रदान की जाती हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप सदा रामानुज स्वामी के बताए रास्ते पर चलकर अपने गुरुदेव परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य चार्य के पद चिन्हों का अनुसरण करते हैं। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के पश्चात आज सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को जनपद प्रतापगढ़ में लहरा रहे हैं। आप द्वारा समय-समय पर समस्त जीव एवं संसार के कल्याण के लिए पूजन और यज्ञ आदि किए जाते हैं तथा गरीबों एंव मजलूमों की सेवा की जाती रहती है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। आपने कभी गरीब और अमीर में अंतर भाव नहीं रखा आपकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। 

      कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राम सेवक त्रिपाठी एडवोकेट लोकतंत्र रक्षक सेनानी गणेश नारायण मिश्रा एडवोकेट डॉ प्रशांत शुक्ला प्रबंधक संतोष दुबे पूर्व सभासद नारायणी रामानुज दासी संगम लाल त्रिपाठी भवर डॉ श्याम शंकर शुक्ल श्याम सुरेश कुमार संभव गंगा प्रसाद पांडे भावुक ओम प्रकाश श्रीवास्तव पंछी जी चिंतामणि पांडे एडवोकेट अरुण कुमार मिश्रा अनिल मिश्रा प्रभात पांडे विशाल नाथ त्रिपाठी प्रदीप शुक्ला एडवोकेट अध्यक्ष परशुराम सेना सुरेश पांडे नेताजी बाबू गिरधारी सिंह डब्बू सिंह देश सेवक सुरेश नारायण दूबे ब्योम प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम रामपाल सिंह एडवोकेट देवेंद्र ओझा एडवोकेट रमेश पांडे एडवोकेट राम सिंहासन मिश्रा एडवोकेट संतोष त्रिपाठी एडवोकेट विष्णु प्रकाश पांडे एडवोकेट जे पी पांडे परमानंद मिश्रा एडवोकेट डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव डॉक्टर हिमांशु ओझा डॉक्टर राकेश त्रिपाठी डॉ हेमंत शुक्ला डॉ दीपक शुक्ला डॉक्टर अजय कुमार सिंह मनीष मिश्रा डॉ विवेक पांडे डॉक्टर दिवाकर मिश्रा डॉक्टर इम्तियाज डॉक्टर शमसुदोहा डाक्टर अवंतिका पांडे लक्ष्मी मिश्रा अनीता पांडे डॉ दीपक ओझा कमला श्रीवास्तव नीलम सिंह प्राची पांडे इं अनामिका पांडे डॉक्टर अंकिता पांडे वैदेही शुक्ला आलोक सिंह राकेश सिंह पंडित बद्री प्रसाद मिश्रा अंबुज मिश्रा हिमांशु मिश्रा शिवम मिश्रा गोविंद पांडे ने आपको समस्त वर्ग धर्म के लोगों का हित चिंतक बताते हुए आपके मंगलमय जीवन की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सेक्रेटरी विश्वम प्रकाश पांडे ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने