विजय यात्रा से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने की रामभक्त हनुमान की आराधना
रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव
रायबरेली- जैसे-जैसे 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे सभी पार्टियां अपनी कमर कसती हुई नजर आ रही है। इसी के तहत आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा लेकर बछरावां विधानसभा पहुंचे। विदित हो कि सर्वप्रथम रथ यात्रा का स्वागत जनपद के सिंहद्वार कहे जाने वाले पिपलेश्वर हनुमान मंदिर चुरूवा में हुआ। तत्पश्चात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला रफी अहमद किदवई पार्क बछरावां पहुंचा। जहां पर उन्होंने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया, परंतु वह अपने विजय रथ से नीचे नहीं उतरे, हजारों की संख्या में सपा समर्थक फूल माला लेकर खड़े रहे। इस बाबत जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बाबाजी के आवारा मवेशियों से परेशान है, दूसरी ओर महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर अनशन करने के लिए बाध्य है। उन्होंने बताया कि आज बछरावां में उमड़ी जनसभा को देखकर मुझे यह कहने में कोई पत्ते नहीं होगा कि 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।
जिले की सीमा पर बछरांवा विधानसभा में टोल प्लाजा पार करने के बाद अखिलेश सुप्रसिद्ध चिरूआ हनुमान मंदिर पहुंचे वहां विधिवत पूजा अर्चना कर जीत का वरदान मांगा। इसके साथ ही सिंदूरी टीका लगाकर मंदिर से बाहर निकले अखिलेश ने मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे घंटे को कई बार बजाया। बाद में उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी अपने प्रशसंकों को दी। उन्होंने हनुमान चालीसा की पंक्ति का उदगार करते हुये लिखा “ लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर॥ श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ समाजवादी विजय यात्रा का। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही योगी धर्म का चश्मा पहन लेते है और समाज को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार जनता भाजपा के झांसे में नहीं आयेगी और भाजपा का सफाया कर सपा को फिर से यूपी की सत्ता सौपेंगी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती, वर्तमान ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रांत, नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां शिवेंद्र सिंह राम जी, कुंवर वीर भान सिंह सहित हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।